जीवन को लय में लायें
>> शनिवार, 29 नवंबर 2008
माना रात का दर्द गहरा है
लेकिन ये भी उतना सच है
गहरी रात के बाद ही सवेरा है
माना काली रात को भुलाना
इतना आसान नही
माना काली रात का दर्द अभी
इतनी ज़ल्दी भरेगा भी नही
किंतु नियति यही कहती है
जो बीत गया उसे बिसराओ
जीवन की नई शुरुआत के लिए
मस्ती की राह पर आ जाओ
शोक में भी गीत गाओ
पीड़ा में भी जीत गाओ
मस्ती यही सिखाती है
हर दर्द में भी ये मुस्काती है
माना जटिल होगा शोक में
कंठ से गीतों का बहना
दर्द को पीना सीखना होगा
क्योंकि जीवन है सबसे बड़ा
इस प्रहार से जो दर्द मिला
उसको शक्ति की ढाल बना
मस्ती में ये दर्द भी पी लेंगे
मस्ती से जीवन बनायेंगे
जहाँ दर्द न दहशत होगी
जहाँ बस मस्ती होगी
मस्ती जैसी भक्ति होगी
मेरे प्रियतम !मेरे हमजोली!
आओ भुला दे हर वेदना को
जीवन को जिए अब नए सिरे से
जीवन में नए उजाले भर लायें
जीवन को नई लय में लाये
जीवनको उल्लास बनाये
जीवन को फिर से उत्सव बनाये
अमन के शत्रु को अपना
हौसला हम दिखलाये
जीवन को फ़िर से लय में लाकर
हम जीवन का गीत कोने कोने पहुंचाएं
जीवन को लय में लायें
मस्ती में जीवन को गायें
लेकिन ये भी उतना सच है
गहरी रात के बाद ही सवेरा है
माना काली रात को भुलाना
इतना आसान नही
माना काली रात का दर्द अभी
इतनी ज़ल्दी भरेगा भी नही
किंतु नियति यही कहती है
जो बीत गया उसे बिसराओ
जीवन की नई शुरुआत के लिए
मस्ती की राह पर आ जाओ
शोक में भी गीत गाओ
पीड़ा में भी जीत गाओ
मस्ती यही सिखाती है
हर दर्द में भी ये मुस्काती है
माना जटिल होगा शोक में
कंठ से गीतों का बहना
दर्द को पीना सीखना होगा
क्योंकि जीवन है सबसे बड़ा
इस प्रहार से जो दर्द मिला
उसको शक्ति की ढाल बना
मस्ती में ये दर्द भी पी लेंगे
मस्ती से जीवन बनायेंगे
जहाँ दर्द न दहशत होगी
जहाँ बस मस्ती होगी
मस्ती जैसी भक्ति होगी
मेरे प्रियतम !मेरे हमजोली!
आओ भुला दे हर वेदना को
जीवन को जिए अब नए सिरे से
जीवन में नए उजाले भर लायें
जीवन को नई लय में लाये
जीवनको उल्लास बनाये
जीवन को फिर से उत्सव बनाये
अमन के शत्रु को अपना
हौसला हम दिखलाये
जीवन को फ़िर से लय में लाकर
हम जीवन का गीत कोने कोने पहुंचाएं
जीवन को लय में लायें
मस्ती में जीवन को गायें
