अप्रतिम मस्ती
>> गुरुवार, 13 नवंबर 2008
मस्ती सत्यम मस्ती शिवम्
और मस्ती ही सुदरम
मस्ती मनभावन है
मस्ती ही सुन्दरतम ।
जीवन को नया रूप मिलेगा
सौभाग्य का पुष्प खिलेगा
मस्ती से महका लो जीवन
मस्ती पुष्पम ।
मस्ती पुण्यम मस्ती दर्शनम
मस्ती खेलम मस्ती गीतम
मस्ती अमृतम मस्ती प्रियतम
मस्ती से ही जीवन मस्तम
मस्तम मस्तम जीवन जोगी
मस्तम मस्तम सुन्दरम ।
इस पार से उस पार जाना
तो क्यों न हसते जायें ,
मस्ती में रहे हर पल
मस्ती में ही झूम जायें
मस्ती अविरल मस्ती अविकल
मस्ती में बीते पल पल मस्तम
मस्ती सत्यम मस्ती अर्थम्
मस्ती सरगम
अप्रतिम है मस्ती
मेरे प्रियतम !मेरे हमजोली !!
आओ कर ले जीवन हम
मस्ती से स्वर्णम
और मस्ती ही सुदरम
मस्ती मनभावन है
मस्ती ही सुन्दरतम ।
जीवन को नया रूप मिलेगा
सौभाग्य का पुष्प खिलेगा
मस्ती से महका लो जीवन
मस्ती पुष्पम ।
मस्ती पुण्यम मस्ती दर्शनम
मस्ती खेलम मस्ती गीतम
मस्ती अमृतम मस्ती प्रियतम
मस्ती से ही जीवन मस्तम
मस्तम मस्तम जीवन जोगी
मस्तम मस्तम सुन्दरम ।
इस पार से उस पार जाना
तो क्यों न हसते जायें ,
मस्ती में रहे हर पल
मस्ती में ही झूम जायें
मस्ती अविरल मस्ती अविकल
मस्ती में बीते पल पल मस्तम
मस्ती सत्यम मस्ती अर्थम्
मस्ती सरगम
अप्रतिम है मस्ती
मेरे प्रियतम !मेरे हमजोली !!
आओ कर ले जीवन हम
मस्ती से स्वर्णम