आ पा ले मस्ती में ख़ुद को
>> शुक्रवार, 21 नवंबर 2008
मेरा अब कुछ भी नही
मैं अब कुछ भी नही
मस्ती मिली जब से मुझको
सौपं दिया मस्ती में ख़ुद को
स्वीकार किया मस्ती को
तन मन जीवन तब से
हो गया अब बेडापार
मस्ती ने खोल दिये हृदय के द्वार
मस्ती स्वीकार परमपिता का
मस्ती ही मुक्ति का द्वार
भाव जगे मन में अब ऐसे
मस्ती ही हो सबकुछ जैसे
मस्ती रस से परिपूर्ण हुआ
अंहकार से शून्य हुआ
"मैं" तो कब का चला गया
भगवन मस्ती में समा गया
मेरे प्रियतम ! मेरे हमजोली
आओ मिटा दे ख़ुद को ऐसे
आ पा ले हम अपना हमजोली
ख़ुद से मिल लें ख़ुद से बोले
अब मस्ती की बोली
आओ बनायें मिलके हम
मस्तो की इक टोली
ख़ुद से मिलना जिसकी हसरत
और हसना हो बोली
मैं अब कुछ भी नही
मस्ती मिली जब से मुझको
सौपं दिया मस्ती में ख़ुद को
स्वीकार किया मस्ती को
तन मन जीवन तब से
हो गया अब बेडापार
मस्ती ने खोल दिये हृदय के द्वार
मस्ती स्वीकार परमपिता का
मस्ती ही मुक्ति का द्वार
भाव जगे मन में अब ऐसे
मस्ती ही हो सबकुछ जैसे
मस्ती रस से परिपूर्ण हुआ
अंहकार से शून्य हुआ
"मैं" तो कब का चला गया
भगवन मस्ती में समा गया
मेरे प्रियतम ! मेरे हमजोली
आओ मिटा दे ख़ुद को ऐसे
आ पा ले हम अपना हमजोली
ख़ुद से मिल लें ख़ुद से बोले
अब मस्ती की बोली
आओ बनायें मिलके हम
मस्तो की इक टोली
ख़ुद से मिलना जिसकी हसरत
और हसना हो बोली