" मस्तो की टोली ...... एक ऐसे समुदाय एक ऐसे मानव के निर्माण की दिशा में उठा कदम है जो जीवन को मस्ती और उल्लास के साथ जीना चाहते हैं . मस्तो की टोली एक आमंत्रण है एक सपना है .... जीवन को समग्रता से जीने की अभिलाषा है . साथ ही मेरे आध्यात्मिक गुरु "मस्तो" के प्रति एक विनम्र आदरांजलि भी है .
प्यारे मस्तो तुमने ही शुभ मार्ग पर हमे प्रशस्त किया राह दिखाई मस्ती की और ये जीवन मस्त किया !!!
>> सोमवार, 11 जनवरी 2010
उजाले हमारे बस में हैं , खुशियाँ हमारे हक में है . आप सभी मस्त रहे खुश रहे आप सभी को नव वर्ष व् नव दशक की हार्दिक शुभकामनायें !!! यही अभिलाषा शुभकामनाये आपका अमिताभ