" मस्तो की टोली ...... एक ऐसे समुदाय एक ऐसे मानव के निर्माण की दिशा में उठा कदम है जो जीवन को मस्ती और उल्लास के साथ जीना चाहते हैं . मस्तो की टोली एक आमंत्रण है एक सपना है .... जीवन को समग्रता से जीने की अभिलाषा है . साथ ही मेरे आध्यात्मिक गुरु "मस्तो" के प्रति एक विनम्र आदरांजलि भी है .